शि.वा.ब्यूरो, रामपुर मनिहारान। भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर कोरोना काल में ली गई स्कूल फीस से 15 प्रतिशत फीस वापसी और प्रत्येक वर्ष कोर्स नहीं बदलने संबंधी मांगों का ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौंपा। भाकियू टिकैत के तहसील अध्यक्ष कान सिंह राणा के साथ कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी प्रमोद कुमार को सौंपा। इसमें लिखा कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद तहसील रामपुर मनिहारान के सीबीएससी स्कूलों के संचालक कोराना काल की 15 फीसदी फीस वापिस नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष कोर्स बदलने की बाध्यता समाप्त कर स्कूलों में पुरानी किताबों से ही बच्चों को पढ़ने दिया जाए जिससे महंगाई के दौर में अभिभावकों पर बच्चों की पढ़ाई का बोझ न पड़ सके। इसके साथ ही किसानों ने मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए गांवों में दवाई का छिड़काव कराने, नकली दवाइयाें की बिक्री पर रोक लगाने, शुगर मिल से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष कान सिंह राणा, मांगेराम, पंकज कुमार, पवन सिंह, नीरज शर्मा, राजेश, योगेंद, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
भाकियू टिकैत ने कोरोना काल में ली गई स्कूल फीस से 15 प्रतिशत फीस वापसी व प्रत्येक वर्ष कोर्स नहीं बदलने संबंधी मांगों का ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौंपा
byHavlesh Kumar Patel
-
0