शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राजकीय जिला पुस्तकालय की पुस्तकालयाध्यक्ष सरोज गुप्ता ने बताया कि राजकीय जिला पुस्तकालय में कार्य करने हेतु दो प्रशिक्षुओं की आवश्यकता है, जिनका चयनित करके उन्हें प्रशिक्षण पर रखा जायेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षु की शैक्षणिक योग्यता बीकॉम, बीएससी, बीबीए या डिप्लोमा इन ऑफिस मेनेजमेन्ट होगी, वे ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हेतु किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल नं0 9927750242 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20.03.2023 है।