माहेश्वरी महिला मंडल ने गणगौर उत्सव मनाया

मदन सिंघल शिलचर जैन भवन में माहेश्वरी महिला मंडल ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गणगौर उत्सव मनाया, जिसमें परम्परागत राजस्थानी वेशभूषा में महिलाओं एवं युवतियों ने नृत्य नाटिका एवं गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न महिलाओं द्वारा जैन भवन में लायी गयी गणगौर प्रतिमाओं को सजाया गया तथा पुजन किया गया

अध्यक्ष रेखा सारदा व सचिव सारिका मोहता सहित माहेश्वरी सभा  के अध्यक्ष पवन राठी, सचिव ओम प्रकाश तापङिया तथा महेश्वरी युवा संगठन के  अध्यक्ष जितेंद्र राठी व सचिव सतीश काबरा एवं सदस्यों ने जैन भवन को विशेष रूप से सजाया.दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना की। आमंत्रित अतिथियों एवं बराकघाटी के सभी माहेश्वरी सपरिवार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि भोज में हिस्सा लिया।
बता दें कि माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा हर साल गणणोर की शौभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें सर्वसमाज के लोगों को आमंत्रित किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post