श्रीबालाजी धाम मन्दिर में बाबा के स्वर्ण चोले में दर्शन, छप्पन भोग व फूल बंगला कार्यक्रम 6 अप्रैल को

 

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। श्री बालाजी महाराज के शुभ जन्ममहोत्सव के अवसर पर श्रीबालाजी धाम मन्दिर ट्रस्ट के तत्वाधान में स्थानीय बालाजीपुरम स्थित श्रीबालाजी धाम मन्दिर में 6 अप्रैल को बाबा के स्वर्ण चोले में दर्शन, छप्पन भोग व फूल बंगला आदि आयोजन किया जायेगा।    

श्रीबालाजी धाम मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि बालाजीपुरम स्थित श्रीबालाजी धाम मन्दिर में 6 अप्रैल को प्रातः 6.15 बजे बाबा के स्वर्ण चोले में दर्शन व छप्पन भोग सहित फूल बंगला का कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि उसी दिन प्रातः 7.30 बजे विश्व हिन्दू परिषद संकीर्तन साधना परिवार के सोजन्य से रसमय भजनों से बाबा का गुणगान किया जायेेगा। इसके बाद दोपहर 01 बजे वन्दना जागरण मण्डल एवं राजकुमार एण्ड पार्टी द्वारा संगीतमय श्री सुन्दर काण्ड़ पाठ सहित राजन शर्मा व दीपक गोयल के द्वारा मनोरम झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी।

पदाधिकारियों ने बताया कि सांय 5 बजे 1008 दीपदान महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे सभी अपना-अपना दीपक स्वंय लेकर आयें। उन्होंने बताया कि रात्रि 8 बजे बाबा को रजन छत्र अर्पण, 8.15 बजे बाबा का शुभ जन्मदिन व 8.30 बजे से बाबा का रात्रि जागरण संजय, शिवम व सोनी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित किया जायेगा। 

पदाधिकारियों ने बताया कि 7 अप्रैल को प्रातः 9 बजे संकट मोचन हवन व दोपहर 12 बजे से भण्डारा भी आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सभी से अपने परिवारजना सहित इष्टमित्रों से कार्यक्रम में भाग लेकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है।

Comments