श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर धर्मलाभ प्राप्त करने के लिए आमन्त्रित किया

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। श्री राम मन्दिर समिति एवं श्री राम संकीर्तन मण्ड़ल होली चैक के तत्वाधान में श्री राम मन्दिर पर श्रद्धालुओं को 46वें श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर धर्मलाभ प्राप्त करने के लिए आमन्त्रित किया है। 

श्री राम मन्दिर समिति के प्रधान अनिल कुमार मेहता, महासचिव मनोज कुमार छाबडा व सचिव अशोक कमार रहेजा ने बताया कि 46वें श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर स्थानीय होली चैक स्थित श्री राममन्दिर पर 28 मार्च को रात्रि 8 से 10 बजे तक यूट्यूब कलाकार नवीन वर्मा द्वारा दिव्य भजन संध्या के तहत संगीतमय श्री सुन्दरकाण्ड़ पाठ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को श्री राम जन्मोत्सव पर प्रातः 7.30 बजे हवन के बाद 9.30 से 11.45 बज तक प्रभु संकीर्तन आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद दोपहर 12 बजे प्रभु श्री राम के दिव्य दर्शन सहित 12.30 से 2.30 बजे तक प्रभु का भण्डारा आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 22 मार्च को प्रातः 7 बजे नवरात्र प्रारम्भ के अवसर पर पूजन एवं श्री नवपरायण पाठ व 25 मार्च की रात्रि 8 बजे पूजन एवं ज्योति प्रचण्ड़ का आयोजन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post