शि.वा.ब्यूरो, खतौली। स्थानीय फलावदा रोड स्थित के.के.पब्लिक स्कूल में आयोजित कक्षा 12 के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन, देव दत्त आर्य, अंशु जैन, मनोज चैधरी ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
विदाई समारोह में कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने कक्षा 10 के छात्रों को उनकी बोर्ड परीक्षा के लिए तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी व कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के छात्रों के सम्मान में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संस्था के प्रबंधक अशोक कुमार अग्रवाल ने छात्रों को परिश्रम का महत्व बताते हुए अपने जीवन में परिश्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बोर्ड परीक्षा को तनावमुक्त बनाने के लिए टाइम मैनेजमेंट, राइटिंग, प्रश्नपत्र को पूरे ध्यान से पढ़ने, आंसर को शॉर्टकट में नहीं लिखना आदि टिप्स दिए। विदाई समारोह में सुभारती, तनिष्का, अनुष्का, रजत राणा उज्जवल व अभिषेक आदि कक्षा 12 के छात्रों ने अपने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन गीता मुस्कान, श्वेता, स्वाति, निधि के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर देव दत्त आर्य, अंशु जैन, धीरेंद्र, अतुल जैन, मनोज चैधरी, सोमेश, अनंत शर्मा, आशुतोष व अनुज आदि का सराहनीय योगदान रहा।