राजकीय मेडिकल कालेज में रैगिंग के आरोपी 7 छात्र तीन माह के लिए निष्कासित, 25 हजार का अर्थदण्ड़ भी लगाया

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। राजकीय मेडिकल कालेज पिलखनी में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग करने की घटना में दोषी पाए गए एमबीबीएस वर्ष 2019 सत्र के सात छात्रों का कालेज प्रशासन की ओर से कालेज और छात्रावास दोनों से तीन-तीन माह के लिए निष्कासन कर दिया गया है। प्रत्येक छात्र पर 25 हजार रूपए का आर्थिक दंड भी लगाया गया है। जो उन्हें दो सप्ताह के भीतर जमा कराना होगा।

सातों छात्रों पर आरोप था कि वह 4 फरवरी की रात छात्रावास की दीवार फांदकर अंदर घुस गए और सत्र 2022 के छात्रों के साथ रैगिंग की। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई, जिसमें छह छात्र घायल हो गए। घटना करने के बाद हमलावर सीनियर छात्र वहां से भाग गए। पीडि़त छात्रों ने घटना के दौरान एंटी रैगिंग कमेटी को बार-बार फोन किए लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला। प्राचार्य ने घटना का संज्ञान लेते हुए एंटी रैगिंग कमेटी से पूरे मामले की जांच कराई। जांच रिपोर्ट के आधार पर आज आरोपी सात छात्रों दिव्यांस जयंत, रंगलाल मीणा, सुमित, तिलदेव, अंकित, विवेक राज और शिवम वर्मा के खिलाफ आज यह कार्रवाई की गई।

Comments