श्रीराम काॅलेज ने जीती माॅं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालय 6 ए साइड क्रिकेट (पुरूष) वर्ग प्रतियोगिता

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एचआईटी रनदेवी नकुड में आयोजित माॅं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय 6 ए साइड क्रिकेट(पुरूष) वर्ग प्रतियोगिता के फाइनल मैच में श्रीराम काॅलेज ने एसडी काॅलेज को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया।
श्रीराम काॅलेज शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि माॅं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय 6 ए साइड क्रिकेट (पुरूष) वर्ग टूर्नामेंट नकुड के एचआईटी रनदेवी में खेली गई। प्रतियोगिता में माॅं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबला श्रीराम काॅलेज तथा सरस्वती विद्या मंदिर के बीच खेला गया। श्रीराम कालेज ने निर्धारित 05 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 105 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा। श्रीराम कालेज की ओर से अर्पित और कपिल ने 30 रनों की साझेदारी की तथा वैभव ने 20 रन बनाये। जवाब में रनों का पीछा करने उतरी सरस्वती विद्या मंदिर की टीम मात्र 69 रन ही बना पाई। इस तरह श्रीराम कालेज की टीम ने 36 रनों से मैच जीत लिया तथा प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला श्रीराम काॅलेज तथा एसडी काॅलेज के बीच खेला गया। मैच में श्रीराम काॅलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 05 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाये। श्रीराम कालेज की ओर से अर्पित ने 30 कपिल ने 30 तथा स्पर्श सहरावत ने 24 रनों का योगदान दिया। जवाब में रनों का पीछा करने उतरी एसडी काॅलेज की टीम 85 रनों पर ही ढेर हो गई। श्रीराम काॅलेज ने 38 रनों से मैच जीतकर माॅं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय 6 ए साइड क्रिकेट(पुरूष) वर्ग प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज के डीन एकेडमिक्स डा. विनीत कुमार शर्मा, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के डीन निशांत राठी, भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण आदि ने विजयी टीम के शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीतने पर बधाई दी। महाविद्यालय आगमन पर विजयी टीम को प्रतीक चिन्ह भेंट किया

Post a Comment

Previous Post Next Post