शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजधानी में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में डाक परिमंडल भी अपना एक विशेष पवेलियन हाल संख्या 5 में H5 P5 लगा रहा है, जिसमे डिजिटल माध्यम से तैयार की गयी वीथिका में डाक विभाग की वित्तीय लघु बचत योजनाओं, बीमा योजनाओं के साथ साथ अन्य सिटीजन सेंट्रिक सेवाओं के बारे में विस्तार से दर्शाया जाएगा।
पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि वित्तीय समावेशन, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं, इज ऑफ़ डूइंग बिज़नस और डोर स्टेप बैंकिंग की थीम को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में डाक विभाग की विशेष झांकी प्रस्तुत करेगा। उन्होंने बताया कि एक विशेष संचार क्रांति के चलते बदले परिदृश्य में विभाग की कार्य शैली में आये बदलाव से भी लोगो को परिचित करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूर दराज गावों में डाकिया हैण्ड हेल्ड डिवाइस के माध्यम से लोगों को तमाम बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर उनको डिजिटल बैंकिंग से जोड़ कर वित्तीय समावेशन को गति दे रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कुछ चयनित सेवाओं जैसे आधार पंजीकरण, आईपीपीबी की दूर स्टेप बैंकिंग सेवाएं आदि हेतु एक लाइव काउंटर की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि आज ई कॉमर्स के आने से उद्यमियों को डिलीवरी हेतु बेहतर विकल्प प्रदान कर डाक विभाग नए व्यवसाय को आसान बना रहा है। उन्होंने बताया कि स्टार्ट अप्स के लिए एक डिलीवरी पार्टनर के रूप में डाक विभाग किफायती दरों पर cash on delivery के add on फीचर के साथ पार्सल सेवा प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि साथ ही डाक विभाग द्वारा बृहत स्तर पर अभियान चला कर लोगों को बैंकिंग सेवा से जोड़ा जा रहा है, जिससे वित्तीय समावेशन को गति मिल रही है।
उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिये लोगों का घर बैठे खता खुलने से लेकर आधार सेवाएं, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र और आधार इनेबल्ड पयेमेंट सिस्टम के माध्यम से धन निकासी जैसी तमाम सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग डाक निर्यात केन्द्रों के माध्यम से उद्यमियों के उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ारों में पहुचाने हेतु एक सरल और सुगम विकल्प उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग और कस्टम के बीच अनुबंध से उद्यमियों को कस्टम क्लीयरेंस के लिए एक लम्बी प्रतीक्षा से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने बताया कि डाक निर्यात केंद्र उनके उत्पादों को जल्द से जल्द क्लीयरेंस दिलाने में सहायक होगा, जिससे देश में व्यवसाय के लिए एक सहज वातावरण बनेगा और स्टार्ट अप्स को बढ़ावा मिलेगा।
पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में डाक विभाग अपना पवेलियन लगा रहा है, जिसे डाक विभाग की अनेक योजनाओं के साथ साथ जनता को प्रदान की जा रही अन्य नागरिक आधारित सेवाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष वीथिका लगाई जा रही है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अमिताभ खड़कवाल ने लोगों से उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में लगाये जा रहे डाक विभाग के पवेलियन में आने की अपील की।