शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नवागंतुक जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने आज कलैक्ट्रेट पहुंचकर कोषागार में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताएं मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होने कहा कि जनपद में संचालित समस्त योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर लागू कराया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद के नागरिको के संरक्षक के रूप में कार्य करेगे और उनकी समस्याओें का हर सम्भव निदान करने के लिए हर समय उपलब्ध रहेगे।
नवागंतुक जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि शासन की योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने एवं विकास के कार्य को गति देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होने कहा कि जनाकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करेंगे। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने का कार्य कराया जायेगा। उन्होने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध ढंग से कराया जायेगा। उन्होने कहा कि कार्यो में पारदर्शिता लायी जायेगी। उन्हेाने कहा कि समस्त कार्य विधि एवं नियमों के अन्तर्गत संपादित कराये जायेगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में जो योजनाए चल रही है उनको निरन्तर चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाई जायेगी। जनपद मे बेहतर व्यवस्था बनाई जायेगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सभी एस0डी0एम0, वरिष्ठ कोषाधिकारी, तहसीलदार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।