विशेष ग्राम सभा एवं महिला सभा का आयोजन किया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी, 2023 तक जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसके तहत आज लिंगानुपात, बालिका सुरक्षा एवं उसका महत्व व कौशल विकास पर विशेष ग्राम सभा एवं महिला सभा का आयोजन किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में बालविकास परियोजना अधिकारियों द्वारा आँगनबाड़ी केन्द्रों पर सभाएँ आयोजित कर लिंगानुपात के विषय में जागरूकता की गयी तथा महिलाओं व बालिकाओं को विभिन्न कौशल विकास के प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान की गयी। अभिषेक कुमार पाण्डेय द्वारा सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं यथा-निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बालसेवा योजना तथा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बालसेवा योजना(सामान्य) की जानकारी प्रदान करते हुए बालविवाह पर रोकथाम हेतु जागरूक किया गया।

उक्त कार्यक्रम के तहत जनपद में राज्य कौशल विकास मिशन द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से जानकारी प्रदान करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जनपद में अभियान चलाकर सार्वजनिक भवनों, पंचायत कार्यालयों, वाहनों पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लोगो युक्त स्टीकर चस्पा किये गये।


Post a Comment

Previous Post Next Post