संस्कार भारती के तत्वाधान में स्वतन्त्रता सेनानियों को समर्पित आराधना व भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। संस्कार भारती की जिला इकाई के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव काल में 74वें गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन्टर कालेज भोकरहेड़ी में ‘स्वतन्त्रता सेनानियों को समर्पित आराधना व भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पं0 संजीवशंकर ने कहा कि संस्कार ही इंसान की पहचान है। 

इस अवसर पर इन्टर कालिज भोकरहेड़ी, विवेक विद्या मन्दिर स्कूल व एसडी कालेज फ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतन्त्रता सेनानियों के स्वनिर्मित चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, महात्मा गाँधी, भीमराव अम्बेडकर के साथ-साथ जनपद के 30 स्वतन्त्रता सेनानियों के फोटो की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण रहा। 

संस्कार भारती के मीडिया प्रभारी प्रो0 अभिषेक राय ने बताया कि प्रदर्शनी में स्व0 केशव गुप्ता, बाबूराम गर्ग, हरदमसिंह, ज्ञानदेवी, शिवदेवी, रामचन्द्र, बिशम्बदयाल आदि के फोटो भी लगाये गये। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के साथ ही काव्य पाठ भी किया गया, जिसका संचालन पंकज शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि रामकुमार शर्मा ‘रागी‘ व डा0 अ0 कीर्तिवर्धन की देशभक्ति से ओतप्रोत कविता ने सबके मन को भावों से भर दिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। 

संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष प्रो0 एसएन चौहान ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में संस्कार भारती द्वारा जनमानस में साहित्य एवं कला के माध्यम से राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं त्याग की भावना का बीजारोपण हो रहा है, क्योंकि राष्ट्र को अक्षुण बनाये रखने के लिए हमें अपने गौरवशाली इतिहास के साथ-साथ वर्तमान को भी मेहनत व त्याग से सिचित कर उज्जवल भविष्य की आधारशिला रखनी होगी। उन्होंने कहा कि आज देश में एकाकी विमर्श को तोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आजादी की लडाई में भारत के असंख्य होनहार युवाओं, युवतियों, प्रोढ़ व वृद्वजनों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि सबको नमन करने का और उन पर गौरव करने का अवसर है। उन्होंने कहा-
हुआ सवेरा तो हम उनके नाम तक भूल गये। 
जो बुझ गये रात में चरागो की लौ बढ़ाते हुए।।’’ 
महामृत्यन्जय मिशन के अध्यक्ष पं0 संजीवशंकर व इन्टर कालिज भोकरहेड़ी के प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संस्कार भारती मेरठ प्रान्त के उपाध्यक्ष महेन्द्र आचार्य व विभाग संयोजक डा0 अ0 कीर्तिवर्धन का पाथेय प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सुधीर आर्य, बाबूलाल, संजीव जैन, नितिन गुप्ता, मनोज झा तथा स्कूल एवं भोकरहेड़ी के सैकड़ों लोगो ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उपस्थित रहे।
Comments