एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी में सनसाइन आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में डी.फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रो के लिए सनसाइन, फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित और पुष्पांजलि अर्पित कीे। माॅ सरस्वती की वन्दना डी0 फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा अवि ने की। 

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्धारा रंगांरग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। आस्था, हर्ष कश्यप, पूजा, आलिम, दीपक शर्मा, राहुल खत्री आदि ने गाने पर डांस के माध्यम से सभी का स्वागत किया। म्युजिकल चैयर और टंग-ट्विस्टर गेम पर जमकर तालिया बजी। पूजा, श्रेया, आयूषी, शारिक और हिमांशु के डांस ग्रुप ने अपनी प्रतिभा के झण्डे गाड़ दिये। मनीष और श्रेया के कपल डांस ने दर्शको मे सनसनी मचा दी। दिव्यांश, कुनाल और श्रेया के गायन ने जमकर तालिया बटोरी। गुलनार और विशाल पुण्डीर द्वारा समारोह का माहौल शायराना हो गया। राहुल खत्री की काॅमेडी ने दर्शको को खूब गुदगुदाया।

मचं पर गर्मी उस समय बढ़ने लगी जब फैशन शो में माॅडलो ने अपने कदम रखे। रैम्प वाॅकिंग में माॅडलो ने फैशन के जलवे बिखेरे। मिस्टर फ्रेशर- दिव्यांश, मिस0 फ्रेशर- श्रेया, बेस्ट डान्सर मेल- आलिम बेस्ट डान्सर फिमेल-पूजा, मिस्टर हेन्डसम-शारिक, मिस0 स्र्पाकल- आयुषी को नवाजा गया।

काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि  जूनियर-सीनियर छात्रों के मेल-मिलाप से आपसी सम्बन्ध और सुद्रढ होते है। जो कि आगे चलकर अपने कार्यक्षेत्रो में उपयोगी हो सकते है। हमारे काॅलेज के कई होनहार छात्र आज देश-विदेश में उच्च पद व अच्छे वेतनमान पर कार्यरत है और वे आज भी एक-दूसरे से जूडे हुए है। डी0 फार्मा के सीनियर छात्रों ने अपने जूनियरों को भविष्य में हर यथा संम्भव सहयोग देने का वादा किया। इस मौके पर सभी जूनियरों ने सिनियरों का आभार व्यकत किया। मंच का संचालन संयुक्त रूप से, खुशी-आशीष ने किया।

इस अवसर पर डाॅ0 भुवेन्द्र सिहं, विमल कुमार भारती, आशिफ खान, ईशान अग्रवाल, हरेन्द्र, पल्लवी गौतम,, पोपिन कुमार, रवि, शिवानी गुप्ता, कुलदीप सिहं, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, मिनाता, अनुराग, निदा, स्वेता, सोनम, सुबोध कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, विनय, अतुल गुप्ता, सना जैदी, राहुल कुमार, अकिंत, दीपक, वरूण, अश्वनी, सचिन, आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post