शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में 18 से 24 जनवरी तक आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के उद्घाटन समारोह में आज जिला पंचायत सभागार मे जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह द्वारा उपस्थित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलायी गई एवं हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद गौतम, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डाॅक्टर राजीव कुमार, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान आदि उपस्थित रहे।