गौरव सिंघल, नागल। एक ही गली में रह रहे दो गांवों के लोगों ने विधायक देवेंद्र निम को दिए शिकायती पत्र में मांग की है कि उनकी गली का सड़क निर्माण कराते हुए सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की जाए। इन लोगों ने विधायक देवेंद्र निम के सामने अपनी दुर्दशा बताते हुए कहा कि इस गली में एक तरफ नागल गांव का रकबा है, जबकि दूसरी ओर मीरपुर मोहनपुर गांव का रकबा। दो गांवों के छोर इस गली में मिले होने के कारण इस गली में आज तक कोई सफाई कर्मचारी नहीं आया है। इस गली की सड़क करीब 20 वर्ष पूर्व बनी थी जिसके जर्जर होने से पूरी गली में गंदगी का आलम है गंदगी के चलते इस गली के रोग अमूमन बीमार रहते हैं। उन्होंने बताया कि गली में दोनों ही प्रधान यहां की दुर्दशा को सुधारने के लिए तैयार नहीं है। शिकायती पत्र देने वालों में मौ. उमर, मौ. वली, रफी अहमद, सफी, मेहताब, जुनैद, जावेद, अल्ताफ, नानू, दिलशाद, राकेश, नवीन, आबिद, इकबाल, फुरकान, इंतजार, निशा, ताहिर, जय भगवान, तारिक आदि मौजूद रहे।
विधायक से गली का सड़क निर्माण कराने व सफाई कर्मचारी नियुक्त कराने की मांग की
byHavlesh Kumar Patel
-
0