मॉ शाकुम्भरी अन्तर्महाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन गोचर महाविद्यालय ने ने लहराया परचम

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में चल रही पाच दिवसीय मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन सहारनपुर तथा एचआईआईटी रणदेवी कॉलेज सहारनपुर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। प्रमोद कुमार ने बताया कि टॉस जीतकर जीएमसी, गोचर मनिहारन, सहारनपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरो में 179 रन बनाये। जिसमे सर्वाधिक अंकित द्वारा 81 रन बनाये गये। जवाब में रनो का पीछा करने उतरी एचआईआईटी रणदेवी कॉलेज, सहारनपुर की टीम 92 रन बनाकर आउट हो गई तथा 23 रनों से मैच हार गई। इस रोमांचक मैच में नीरज 92 रन बनाकर नाबाद रहे। टूर्नामेंट के मैच में अम्पायर रवि कौशिक और अंकुश कुमार रहे तथा स्कोलर पलक शर्मा रही।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने सर्वप्रथम सभी खिलाडियों से हाथ मिलाकर अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि इतनी ठंड के बावजूद भी खिलाडियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है, यह उनके खेल के प्रति सच्ची लगन को दर्शाता है। श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी व श्रीराम कॉलेज के आईक्यूएसी समन्वयक डा0 विनीत कुमार शर्मा ने कहा कि सभी खिलाडी प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने-अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण आदि उपस्थित रहे। 
Comments