गौरव सिंघल, देवबंद। पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 14 एटीएम कार्ड, 20 हजार रुपये की नकदी व एक कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस ने कासिमपुरा रेलवे फाटक के पास से वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले गिरोह के तीन आरोपियों बड़गांव थानाक्षेत्र के खुदाबख्शपुर माजरा निवासी राहुल कुमार, अमित कुमार और राजू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न बैंकों के 14 एटीएम कार्ड, 20 हजार रुपये की नकदी और एक बुलेरो कार तथा चोरी के पैसों से खरीदी गई एक वॉशिंग मशीन बरामद की है। देवबंद कोतवाली निरीक्षक हृदय नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ देवबंद, बड़गांव और नागल में धोखाधड़ी और चोरी सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हैं। सभी मामले में यह फरार चल रहे थे। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।