श्रीराम काॅलेज के प्रवक्ता ऋषभ भारद्वाज को मिली पीएचडी की उपाधि

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कालेज के बेसिक साइंस विभाग में कार्यरत रसायन विज्ञान के प्रवक्ता ऋषभ भारद्वाज को सनराईज यूनिवर्सिटी अलवर, राजस्थान ने रसायन विज्ञान विषय मे पीएचडी, डाक्टरेट ऑफ फिलोसॉफी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने अपना शोध कार्य फारमूलेशन आफ सिल्वर जिंक ऑक्साइड और मैग्नेटाइट नैनो साइज्ड पार्टिकल्स बाई यूसिंग एनवायरमेंटल्ली फ्रेन्डली मेथड्स फॉर यूज इन पोल्यूशन मिटिगेशन एंटीमाइक्रोबियल एवं एंटीआक्सीडेट प्रोपर्टीज शोध विषय पर पूर्ण किया है। यह शोध कार्य उन्होंने सनराईज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. पंकज गुप्ता के निर्देशन में पूर्ण किया है। शोध कार्य के दौरान ऋषभ भारद्वाज ने इंटरनेशनल जनरल में दो शोध पत्र प्रकाशित कराये है।

डीन आईक्यूएसी डॉ. विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि श्रीराम कॉलेज का आन्तरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ लगातार महाविद्यालय के शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता वृद्धि की दिशा में प्रयासरत है। इसी क्रम में महाविद्यालय में बेसिक साइंस विभाग में कार्यरत प्रवक्ता डॉ. ऋषभ भारद्वाज ने डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढाया है। 
डॉ. ऋषभ भारद्वाज के पिता सुनील कुमार शर्मा में कृषि विभाग में विषय वस्तु विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत है।पीएचडी डिग्री अवार्ड होने पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा. अशोक कुमार, श्रीराम कॉलज की प्राचार्य डा. प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के डीन आईक्यूएसी डा. विनीत कुमार शर्मा, बेसिक साइंस विभाग की विभागध्यक्ष डा. पूजा तोमर सहित महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Post a Comment

Previous Post Next Post