गौरव सिंघल, सहारनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बेहट इकाई में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जनहित इंटर कॉलेज बेहट में किया गया। विचार संगोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। जिसमें अरुण कुमार प्रथम, हिमांशु कर्नवाल द्वितीय व गुलशन सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी अश्वनी सैनी, विस्तारक सागर शर्मा, नगर मंत्री गुलशन सैनी, कॉलेज अध्यक्ष हिमांशु कर्नवाल आदि उपस्थित रहे।