कर्नाटक के हुबली धारवाड़ में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होंगी नेशनल युवा अवार्डी दिव्या कुमारी जैन

शि.वा.ब्यूरो, कोटा (राजस्थान)। पर्यापरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही पर्यावरण मित्र, नेशनल यूथ अवार्ड व अन्य कही सम्मान व पुरस्कार प्राप्त कर चुकी दिव्या कुमारी जैन को 12 से 16 जनवरी 2023 तक कर्नाटक के हुबली धारवाड़ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में आमंत्रित किया गया है। 

दिव्या कुमारी जैन ने बताया कि वह फेस्टिवल में भाग लेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में न केवल कर्नाटक, बल्कि पूरे भारत की संस्कृति को देखने व समझने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के चार चरणों मे माइंड फूल मॉर्निंग, यूथ शिखर सम्मेलन, स्वदेशी खेल जागरूकता व सांस्कृतिक समारोह आदि अन्य गतिविधियों में भाग लेने व उन्हें देखने का अवसर मिलेगा। 

दिव्या ने बताया कि वह इस राष्ट्रीय युवा महोत्सव को लेकर बहुत उत्साहित है।  उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को इंदौर में आयोजित भारतीय प्रवासी सम्मेलन में भी भाग लेना है। उन्होंने कहा कि वह दोनों जगह जाएगी और अवसर मिलने पर राष्ट्रपति,  प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व अन्य केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री गणों को अपनी पर्यापरण मित्र पत्रिका की प्रतियां व  पॉलीथिन की थैलियों का उपयोग नहीं करने का संदेश वाले स्टिकर भी भेंट करेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post