शि.वा.ब्यूरो, लोनी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान खतौली के दिग्गज कांग्रेसी नेता बालिस्टर मोतला ने ऊर्जावान युवा नेता कन्हैया कुमार से मुलाकात के दौरान पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान कन्हैया कुमार बालिस्टर मोतला प्रभावित नजर आये।
बता दें कि बीते दिवस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली से चलकर लोनी पहुंची थी। इसके बाद आज ये यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होती हुए ऐलम पहुंची। इस दौरान निकटवर्ती गांव के पूर्व प्रधान पुत्र बालिस्टर मोतला ने युवाओं की नई ताकत उभरे कन्हैया कुमार से हुई मुलाकात में उनसे देश के समसामयिक विषयों सहित उत्तर प्रदेश के संबंध में विशेष चर्चा की। यूपी के विषय में कन्हैया कुमार बालिस्टर मोतला से न केवल सहमत हुए, बल्कि उनके विचारों से बेहद प्रभावित भी हुए। बालिस्टर मोतला ने बताया कि कन्हैया कुमार से मुलाकात के बाद वे खुद में एक नई ऊर्जा का संचार होता हुआ महसूस कर रहे हैं।
बालिस्टर मोतला ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बेहद अच्छा रेस्पाॅंस मिल रहा है। उन्होंने बताया कि ये भारत जोड़ो यात्रा यूपी सहित देश में परिवर्तन का वाॅयस बनेगी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अल्प संख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष हकीम जफर महमूद सहित संजीव त्यागी आदि भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।