द्वितीय शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण व समापन समारोह 5 जनवरी को

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। डॉ. सुशील गुप्ता की पुत्री शैली की स्मृति में शैल विन स्तन कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत द्वितीय शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण व समापन समारोह कल 5 जनवरी को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आयोजित होगा।

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक व कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सुशील गुप्ता ने बतया कि मेरी पुत्री शैली की स्मृति में आयोजित शैल विन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 2 से 5 जनवरी तक प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल दयालबाग में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 5 जनवरी, दिन गुरुवार को विद्यालय परिसर में अपराह्न 2.00 बजे आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रख्यात राष्ट्रीय निशानेबाज सोनिया शर्मा द्वारा किया जायेगा।

बता दें कि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता तथा सुनीता गुप्ता द्वारा अपनी पुत्री शैली शाह के स्तन कैंसर से 4 जनवरी 2020 हुए निधन के पश्चात् एक प्रेरणास्पद पहल करते हुए स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शैलविन ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ड्राइव एंड सपोर्ट ग्रुप कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में आज द्वतीय शैल विन बैडमिंटन अंतर्विद्यालयी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post