चार दिन लगातार छापेमारी कर सांसद फजर्लुरहमान के यहां से वापस लौटी आयकर विभाग की टीमें

गौरव सिंघल, सहारनपुर। बसपा सांसद एवं बड़े मीट कारोबारी फजर्लुरहमान कुरैशी के आवासीय और व्यवसायिक छह ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने मंगलवार सुबह से लेकर शुक्रवार रात करीब नौ-दस बजे तक लगातार छापेमारी की कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक चार दिनों की लंबी छापेमारी करके आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजी सबूत इकट्ठा करके वापस लौट गई हैं। छापे के संबंध में ना तो आयकर अधिकारियों ने और ना ही फजर्लुरहमान कुरैशी ने ही पत्रकारों को किसी भी तरह की कोई जानकारी दी। बसपा सांसद फजर्लुरहमान कुरैशी का मोबाइल भी स्वीच आफ हैं और वह किसी से अभी मिल भी नहीं रहे हैं। 

पिछले चार दिनों के दौरान हाजी फजर्लुरहमान कुरैशी और उनका परिवार आयकर विभाग के अफसरों की निगरानी में रहा और छानबीन की लंबी और थकाऊ प्रक्रिया चली। छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों की सुरक्षा में आईटीबीपी, सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस तैनात रही। जानकारी के मुताबिक दर्जनों कारों में सवार होकर आयकर अधिकारी बीती रात करीब नौ-दस बजे सहारनपुर से चले गए। बताया जा रहा है कि आयकर की छापामार टीम में दिल्ली और देहरादून के आयकर अधिकारी शामिल रहे।

Comments