पैदल चलने वाले यात्रियों को भी मार्ग पर चलने के तरीकों के बारे में बताया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में सडक सुरक्षा माह मनाये जाने के क्रम में जनपद के प्रमुख चैराहों जैसे देहरादून चौक, अम्बेडकर चैक, बाजोरिया चैक, राकेश कैमिकल चैकी, ट्रांसपोर्ट नगर आदि स्थलों पर पैदल चल रहें यात्रियों दोपहिया वाहन चालकों तथा चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुये जागरूक किया गया। 

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आरपी मिश्रा ने बताया कि ट्रैफिक वार्डन के सहयोग से बिना हेलमेट, बिना सीट-बेल्ट चलने वाले वाहनों पर यातायात नियमों से सम्बन्धित स्टीकर चिपकाया गया तथा पम्पलेट का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त बिना हेलमेट, बिना सीट-बेल्ट चलने वाले वाहन चालकों को शर्मिन्दगी की अनुभूति कराने के लिये गुलाब का फूल भेंट किया गया। 
जागरूकता कार्यक्रम के साथ परिवहन निगम के वर्कशाॅप में खडी बसों का रोडवेज के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से वाहन के रिफ्लेक्टर व विंड स्क्रीन, साईड मिरर, आपातकालीन द्वार, बसों की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। सडक सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी कार्यवाही में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन देवमणि भारतीय, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधेश्याम,  सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) महेन्द्र बाबू गुप्ता,यात्री/मालकर अधिकारी खेमानन्द पाण्डेय, यातायात निरीक्षक सुधीर कुमार, रोडवेज के अधिकारी, योगेन्द्र दुधेरा, चीफ ट्रैफिक वार्डन एवं प्रवर्तन कर्मी शामिल रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post