गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष बबीता रानी के निर्देशानुसार सिविल कोर्ट में समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें नोडल अधिकारी अर्पणा पाण्डेय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुरेन्द्र सिंह द्वारा भाग लिया गया। बैठक में 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद नियत एवं निस्तारित करने की अपेक्षा की गयी। इसके साथ-साथ सभी पीठासीन अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की गयी कि वह समय से पक्षकारों को नोटिस भिजवाना सुनिश्चित करें, जिससे वह राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामलों को निस्तारित करा सकें।
बैठक में उपस्थित सभी पीठासीन अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की गयी कि वह अपने-अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराये जिससे आम जनता को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी प्राप्त हो सकें।