टायल-पत्थर की दुकान से हजारों रुपयों की नकदी चोरी

गौरव सिंघल, देवबंद। चोरों ने टायल-पत्थर की दुकान पर धावा बोलते हुए हजारों रुपयों की नकदी चोरी कर ली। इतना ही नहीं चोरों ने दुकान में रखे कीमती ग्रेनाइट पत्थर भी तोड़ डाले। पीडि़त दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव बन्हेड़ा जाने वाले रास्ते पर शक्ति सेल्स के नाम से टायल-पत्थर की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोरों ने उक्त दुकान पर धावा बोल दिया और पीछे की तरफ लगा शीशे का दरवाजा तोड़ते हुए दुकान के भीतर घुस गए। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे, एलईडी समेत गल्ले में रखी हजारों रुपयों की नकदी चोरी कर ली। इतना ही नहीं चोरों ने दुकान में रखे कीमती ग्रेनाइट के पत्थरों को भी तोड़ डाले। आज सुबह दुकान स्वामी मौके पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना का पता लगा और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए जानकारी ली। पीड़ित दुकान स्वामी गांव सलूनी निवासी अक्षय सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post