श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल 23 जनवरी को मनाएगा सुभाष जयंती

गौरव सिंघल, देवबंद। देवीकुंड स्थित श्री ग्यारहमुखी महादेव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल की बैठक में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि संगठन के प्रदेश प्रभारी योगी जयनाथ के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें गऊ एवं धर्म रक्षकों को सम्मानित करके युवाओं को धर्मरक्षा के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इसी दिन संगठन पदाधिकारियों की घोषणा कर उन्हें कार्यप्रणाली का तरीका बताया जाएगा। स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती द्वारा युवाओं को धर्म रक्षार्थ योगदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल अयोध्या में न्याय एवं संवैधानिक तरीके से अतिक्रमण हटाने का काम कर रहा है। यह कार्य आगे भी न्यायालय द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराया जाएगा। बैठक में बलदेव नाथ, आशुतोष शर्मा, अनुज सिंघल, अमित धीमान, अरुण त्यागी, गौरव पुंडीर, अमर प्रताप सिंह और अंकित राणा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post