जीशान हैदर की मौत के मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट में शामिल मुख्य आरक्षी सुखपाल सिंह को ब्रेन हेमरेज

गौरव सिंघल, देवबंद। कोतवाली के गांव थीतकी में बीते करीब सवा साल पहले गोली लगने से हुई जीशान हैदर की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली देवबंद में तीन उपनिरीक्षकों सहित 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ षड्यंत्र रचकर जीशान हैदर की हत्या करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई है, जिसके बाद तनाव के चलते आरोपी मुख्य आरक्षी सुखपाल सिंह को ब्रेन हेमरेज हो गया, जिसका एक अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है।

बता दे कि कोतवाली में सीजेएम कोर्ट के आदेश पर तीन उपनिरीक्षक सहित 12 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध षड्यंत्र रचने और हत्या करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनके अलावा कई अन्य धाराएं भी लगी हैं। ब्रेम हेमरेज का शिकार सुखपाल सिंह (53) गोपाली पुलिस चौकी पर तैनात है। पुलिस के मुताबिक, जीशान हैदर की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश होने के बाद से सुखपाल तनाव में था। एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि सुखपाल एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post