उ0प्र0 स्थापना दिवस पर विकास भवन में गोष्ठी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विकास भवन परिसर में उ0प्र0 स्थापना दिवस का आगाज मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया, जिसमें विकास भवन के समस्त विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियो सहित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बद्ध स्वंय सहायता समूह की लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य थीम निवेश एवं रोजगार के सन्दर्भ में आयोजित गोष्ठी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने योजना में तत्वारित प्रगति के संदर्भ में अपने-अपने विचार रखें। गोष्ठी में स्वंय सहायता समूह के सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि आजीविका के नये स्वरूप एवं अभिनव प्रयोग को आगे बढ़ायें, आप आजीविका की एम्बेसडर है। 
इस अवसर पर 209 स्वयं सहायता समूहों को 15000/- की दर से कुल 31.35 लाख रू रिवाल्विंग फण्ड की धनराशि सीधे समूहों के बैंक खाते में डिजिटल ट्रांसफर किये गये एवं प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास के 25 लाभार्थियो को 40000/- की प्रथम किश्त कुल धनराशि अंकन 10.00 लाख रू सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते में डिजिटल ट्रांसफर किये गये।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कृषि अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post