शि.वा.ब्यूरो, खतौली। आज बीआरसी भैंसी पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत "हमारा आंगन हमारे बच्चे "उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे विकास क्षेत्र के कक्षा 1 को पढाने वाले अध्यापकों एवं बालवाटिका का संचालन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ पंकज अग्रवाल खंड शिक्षा अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल गुप्ता ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल गुप्ता द्वारा सभी शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मार्गदर्शन एवं उत्साह वर्धन किया गया। संगोष्ठी में एआरपी पूनम रानी, विजय वर्मा एवं कुलदीप मालिक द्वारा चहक ,बाल वाटिका ,स्कूल रेडीनेस आदि विभागीय योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। आंगनबाड़ी गीता रानी,पूनम सोम, ऋतु और पूनम द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विभागीय योजनाओं को समझाया गया।