ठेकेदारी के लिए जारी किया गया कपिलदेव यादव का चरित्र प्रमाण निलम्बित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर कार्यालय से पत्र के आधार पर कपिलदेव यादव पुत्र स्व0 रामअजोर यादव, ग्राम मौ0 सराय काजी कादन उर्फ मियापुर थाना लाई बाजार जनपद जौनपुर, अस्थायी पता ग्राम गौसपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर का चरित्र प्रमाण पत्र संख्या 626/फार्म कीपर जौनपुर को अग्रिम आदेशों तक के लिये निलम्बित कर दिया गया है। अखिलेश सिंह ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए कि पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर एवं जौनपुर की आख्या प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी जौनपुर की अनुमति प्राप्त किये बिना भविष्य में इस प्रमाण पत्र का प्रयोग किया जाता है तो उसे अवैध माना जायेगा तथा उपरोक्त वसूली भी की जायेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post