शि.वा.ब्यूरो, आगरा। भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में गणतंत्र दिवस एवं बसंतोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
संस्था के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि इसके अंतर्गत ळ20 की प्रतीक चिह्न की आकृति में विभिन्न मुद्राएँ, भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों एवं योगदानों से अवगत कराते हुए छात्रों में देश प्रेम के भाव को प्रबल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें कक्षा एक से आठ तक के समस्त छात्र-छात्राएँ भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सरस्वती पूजा के साथ ही पतंगबाजी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रातः10 से दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा।