शि.वा.ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना व निदेशक,कोष लेखा एवं लाट्ररीज विभाग रोहित जमवाल को अराजपत्रित कर्मचारी महासंग कोष के प्रधान सालिगराम, लेखा एवं लाट्ररीज विभाग व अन्य कर्मचारी वर्ग (राजधानी कोष व मुख्यालय) ने शिष्टाचार भेट की व उन्हे नव वर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर उमा ठाकुर 'नधैक' ने अपनी पुस्तक "नवल किरण" रोहित जमवाल को भेट की।
हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना व निदेशक,कोष लेखा एवं लाट्ररीज विभाग रोहित जमवाल को नव वर्ष की बधाई दी
byHavlesh Kumar Patel
-
0