शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें काॅलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल व विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने तीनों छात्राओं को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह भेट कर उनको इसी क्रम में भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया। डा0 संदीप मित्तल ने कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। डा0 उन्होंने कहा कि हमारे काॅलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा। उन्होने बीसीए के विभागाध्यक्ष सहित सभी शिक्षकों को बधाई दी।
डा0 संजीव तायल ने बताया कि परीक्षाफल में प्रथम स्थान पर आने वाली टिया गोयल ने 81.33 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर आने वाली आंचल त्यागी ने 78.16 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाली विधी गर्ग ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। मीडिया प्रभारी डा0 आलोक गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बीसीए विभाग के, चांदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मोहित गोयल, श्वेता, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, अवनी, रितु, प्रियंका, अनुज, प्रशान्त, विनिता, सतीश, शशांक, अमित कुमार आदि शिक्षक व स्टाॅफ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।