गौरव सिंघल, नागल। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश से जुडी महिलाओं ने संगठन की जिलाध्यक्ष रजनी राणा के नेतृत्व में विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अन्य राज्यों की तरह वेतन दिया जाए, 62 वर्ष में सेवानिवृत्ति के पश्चात आर्थिक सहायता और पेंशन दी जाए, मिनी केंद्रों को मुख्य केंद्रों में बदला जाए, पदोन्नति की जाए तथा आंगनवाड़ी वर्कर से केवल शिक्षण का ही कार्य लिया जाए आदि मांगे शामिल हैं। इस दौरान सुधा, पूनम, कमलेश, अंजेश, सपना, मालती, अनीता, प्रतिमा, कुसुम, सीमा, नीलम, टीना रानी, मीनाक्षी, रेखा, रीता आदि मौजूद रहे।