गौरव सिंघल, देवबंद। बकाया वसूली और बिजली चोरी रोकने को लेकर विद्युत निगम का अभियान लगातार जारी है। निगम की टीमों ने देवबंद नगर के विभिन्न मोहल्लों में अभियान चलाकर बिजली चोरी पकड़ी। इस दौरान 25 उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विद्युत निगम की टीमों ने नगर के कई मोहल्लों में अभियान चलाया। इस दौरान बकाया वसूली की गई साथ ही बिजली चोरी करने वालों को दबोचा गया।
अधिशासी अभियंता सुधाकर ने बताया कि पुलिस और निगम की टीमों को साथ लेकर बकाया वसूली तथा बिजली चोरी रोकने को अभियान चलाया गया। इस दौरान 25 उपभोक्ता बिजली चोरी करके पकड़े गए। जिन्हें विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। एक्सईएन ने कहा कि जो बिल जमा नहीं करेगा उसे बिजली का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा। अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल कुमार चौरसिया, जेई शशिकांत पासवान, मो. जीशान ,रिंकू कुमार, गोविंद कुमार, मोहन आदि मौजूद रहे।