तीन चरणों में चलेगा टीकाकरण अभियान, पहले दिन लगा 265 लोगों को टीका

गौरव सिंघल, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लक्षित दिसम्बर 2023 तक मीजिल्स रूबेला (खसरा) उन्मूलन एवं सभी वैक्सीन रोधी बीमारियों की रोकथाम के के संदर्भ में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में 0 से 5 वर्ष तक आयुवर्ग के छूटे हुये बच्चों को ड्यू वैक्सीन दी जानी है। यह सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों का हैडकाउन्ट सर्वे आशा, आंगनवाड़ी एवं अन्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से कराया गया है, इनके द्वारा 725801 परिवारों में 5 वर्ष तक के 474138 बच्चों का सर्वे किया गया, सर्वे के अतर्गत पेंटा-1 वैक्सीन हेतु 7361 बच्चे, पेंटा-2 हेतु 7361, पेंटा-3 हेतु 6962, मीजिल्स रूबेला-1 हेतु 8539 तथा मीजिल्स रूबेला-2 हेतु 9519 बच्चे छूटे हुये मिलें। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक ने बताया कि इन बच्चों को छूटे हुये टीकों से आच्छादित करने के लिये विशेष टीकाकरण पखवाड़ा, तीन चरणों में प्रथम चरण 09 से 20 जनवरी, द्वितीय चरण 13 से 24 फरवरी एवं तृतीय चरण 13 से 24 मार्च 2023 आयोजित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। इस हेतु जनपद एवं ब्लाक स्तर पर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। प्रथम चरण के अन्तर्गत आज से विशेष टीकाकरण पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया है, अभियान के प्रथम दिवस में 265 टीकाकरण सत्र आयोजित किये गये हैं। डॉ0 संजीव मांगलिक ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि अपने बच्चों को छूटे हुये टीकों से आच्छादित कराकर वैक्सीन रोधी बीमारियों से सुरक्षा कवच प्रदान करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post