नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती 23 जनवरी को, मानव श्रृंखला का निर्माण होगा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 23 जनवरी को जनपद में सडक सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सडक सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी 23 जनवरी को सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर पूर्वान्ह 11ः00 बजे कक्षा 08 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं सडक सुरक्षा शपथ दिलवाने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला में समस्त विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन.एस.एस., एन.सी.सी. स्काउट गाइड, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित की जाएं। डीएम ने कहा कि मानव श्रृंखला हेतु समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल पर 10ः30 बजे तक अनिवार्य रूप से एकत्रित कर लिया जाए तथा मानव श्रृंखला निर्माण का प्रारम्भ पूर्वान्ह 11ः00 बजे से ही हो इसका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएं। मानव श्रृंखला के समापन के समय सडक सुरक्षा शपथ अनिवार्य रूप से ग्रहण करायी जाए। उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मानव श्रृंखला निर्माण सुनिश्चित किया जाए। मानव श्रृंखला निर्माण जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर किया जायेगा। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 अर्चना द्विवेदी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी राधेश्याम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आर0पी0मिश्रा, उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान संगीता राघव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात चित्रांशु गौतम सहित संबंधित व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post