जनवरी में खाद्यान्न वितरण की तिथि 18 जनवरी तक विस्तारित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 अन्तर्गत माह नवम्बर, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का माह जनवरी 2023 में 06 से 16 जनवरी तक वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये थे, लेकिन कतिपय जनपदों में उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न का निर्गमन न होने के कारण उपरोक्त आवश्यक वस्तुओं के वितरण की तिथि 17 से 18 जनवरी तक विस्तारित की गयी है।

उन्होंने बताया कि 17 से 18 जनवरी की अवधि में ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मोबाईल ओटीपी के माध्यम से वितरण की सुविधा पूर्व तिथि 16 जनवरी के साथ 18 जनवरी को भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्तानुसार 18 जनवरी तक कार्डधारको को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post