दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को देश, समाज की मुख्य धारा से जोडने के लिये तथा दिव्यांग व्यक्तियों को सहयोग देने के लिये जन सामान्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पूरे विश्व मे 03 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के रूप मे मनाया जाता है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दीपिका परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त के क्रम मे दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत वितरण शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक संस्थान परिसर में कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कैराना प्रदीप चौधरी, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की उपस्थिति मे 80 ट्राईसाईकिल, 20 स्मार्ट कैन तथा 60 व्हीलचेयर, 60 बैशाखी आदि उपकरणों का वितरण दिव्यांगजनों को किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post