गौरव सिंघल, देवबंद। खंड विकास कार्यालय में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 30 शिकायतें दर्ज हुई। पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
ब्लॉक कार्यालय सभागार में एसडीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 30 शिकायतें फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनमें सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। इनके अलावा पुलिस, विकास विभाग, नगरपालिका, ऊर्जा निगम, आपूर्ति विभाग समेत अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें आई।
पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए एसडीएम ने अन्य समस्याओं का त्वरित निवारण करने को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान तहसीलदार तपन कुमार मिश्र समेत पुलिस अधिकारी व तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।