बकाया गन्ना भुगतान ब्याज समेत दिलाने समेत विभिन्न समस्याओं के निराकरण को एसडीएम को ज्ञापन दिया

गौरव सिंघल, देवबंद। भारतीय किसान संघ ने बकाया गन्ना भुगतान ब्याज समेत दिलाने समेत किसानों की विभिन्न  मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। एसडीएम कार्यालय परिसर में हुई बैठक में संगठन के प्रदेश संयोजक (गन्ना प्रकोष्ठ) श्यामवीर त्यागी ने कहा कि मिलें पूरी क्षमता से चलाई जानी चाहिए ताकि किसानों के खेत जल्द खाली हो और समय से गेहूं की बुवाई हो सके। उन्होंने चीनी मिलों से बकाया गन्ना भुगतान ब्याज समेत तत्काल दिलाए जाने की मांग भी रखी। जिला महामंत्री विक्रम सिंह पुंडीर ने कहा कि बेसहारा पशुओं के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। सरकार को इन पर अंकुश लगाने को जरूरी कदम उठाने चाहिए। प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि 19 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में देश से कोने-कोने से लाखों किसान पहुंचेंगे और विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। 

बैठक के उपरांत किसानों ने एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन भी दिया गया।अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष ठा. राजपाल सिंह व संचालन डा. मणिकांत भारद्वाज ने किया। इस दौरान चौ. रामस्वरूप, पप्पू प्रधान, राकेश त्यागी, चौ. महेंद्र सिंह, रजनीश त्यागी, अमरीश त्यागी, देवेंद्र राणा, तसलीम, केशोराम धीमान, संजय, संदीप, पप्पू कश्यप व डा. अमरीश सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post