गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना कुतुबशेर पुलिस ने ऑपरेशन व्हाइट के तहत एक ऐसे दंपति को गिरफ्तार किया है, जो मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त थे। इनके पास से 400 ग्राम चरस बरामद हुई है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस ने मानकमऊ से यही के निवासी जाहिद उर्फ मामा और उसकी पत्नी नौशाद को पकड़ा है। इनके पास से 400 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दंपत्ति मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। इनके खिलाफ कोतवाली मंडी में भी रिपोर्ट दर्ज है।