गौरव सिंघल, देवबंद। यूनानी मेडिकल कॉलेज द्वारा मोहल्ला कोहला बस्ती में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 300 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें दवाई वितरित की गई। शिविर में डॉ. मोहम्मद अली, डा. मुईद खान, डा. अलमास, डा. फैसल और डा. मुस्कान ने दाद, खाज, खुजली, दस्त और बुखार सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित रोगियों को उपचार दवाइयां वितरित की।