गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के बड़तला यादगार में दुकानों से वसूली करने वाला एक फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति पिछले कई महीनों से सक्रिय रहकर जनपद के बड़तला यादगार में दुकानों से वसूली कर रहा था। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को पुलिस के हवाले करते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार जनपद के बड़तला यादगार में एक व्यक्ति फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनकर दुकानों का निरीक्षण कर रहा था। जब दुकानदारों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त (ग्रेड-2) पवन कुमार को दी। जब तक अधिकारी नहीं आए तब तक दुकानदार रवि शरन, दीपक सेठी व मयूर मित्तल ने फर्जी फूड इंस्पेक्टर को बैठाकर रखा। सूचना मिलते ही सहायक आयुक्त ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शुक्ला, संजीत कुमार व रणधीर सिंह यादव को भेजा। अधिकारियों ने मौके से दुकानों का निरीक्षण कर रहे फर्जी फूड इंस्पेक्टर को पकड़ लिया। नगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पूछा तो उसने सागर कुमार निवासी कपिल विहार पेपल मिल रोड बताया। इसके बाद सहायक आयुक्त पवन कुमार व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल सिंह ने फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर वसूली कर रहे व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया।