कार सवार युवक को बीस लाख रुपये की नकदी के साथ हिरासत में

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की फतेहपुर थाना पुलिस ने बीती रात करीब ढाई बजे चेकिंग के दौरान रुड़की रोड स्थित बड़कलां पुलिस चेकपोस्ट पर कार सवार युवक को बीस लाख रुपये की नकदी के साथ हिरासत में लिया है। हालांकि इस दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। सीओ एलआईयू, तहसीलदार और इन्कम टैक्स विभाग की टीम की जांच के बाद युवक को छोड़ते हुए बरामद रकम को जांच पूरी होने तक सीज कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान बड़कला पुलिस चैक पोस्ट पर जैसे ही एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसका चालक कार छोड़ कर भाग गया, जबकि कार में बैठे एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। कार की तलाशी ली गई तो उसमें से बीस लाख रुपये की नकदी मिली। इसके बाद पुलिस युवक को लेकर थाने आई। युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उक्त नकदी देवबंद के एक कबाड़ी की है। जिसे वह देहरादून लेकर जा रहा था। नकदी से संबंधित कोई कागजात वह नहीं दिखा सका। इसके बाद एसओ प्रमोद रावल ने अधिकारियों को प्रकरण से अवगत कराया। तहसीलदार बेहट, सीओ एलआईयू और इनकम टैक्स विभाग देहरादून की टीम ने आज फतेहपुर थाने पहुंच प्रकरण की जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया युवक हरिद्वार जनपद के भगवानपुर कस्बे का है। युवक नकदी के बारे में कुछ भी सटीक जानकारी नहीं दे पाया है। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने रकम को सीज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक को छोड़ दिया गया है। यदि रकम के मालिक उसके वास्तविक वैध श्रोत को बताने में नाकाम साबित होते हैं तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post