गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के बड़गांव क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां विधवा पुत्रवधू का पुनर्विवाह कर बहू को नई जिंदगी देने वाले क्षेत्र के गांव सांवत खेड़ी निवासी सास उषा व ससुर पूर्व प्रधान जगपाल सिंह विधवा बहु को बेटी मानकर उसका कन्यादान करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।पूर्व प्रधान ने बेटे की मौत के बाद भी विधवा हुई बहु का धूमधाम से पुनर्विवाह किया, बल्कि लग्जरी गाड़ी सहित दान-दहेज देकर खुद कन्यादान करके मिसाल कायम की है।
पूर्व प्रधान जगपाल सिंह के उक्त कार्य की समाज में सराहना हो रही है। सांवत खेड़ी के पूर्व प्रधान जगपाल सिंह के पुत्र शुभम (23) की शादी के पिछले नवंबर माह में मेरठ के सलावा निवासी मोना के साथ हुई थी। शादी के तीन माह बाद ही 15 जनवरी को शुभम की एक दुखद दुर्घटना में मौत हो गई थी। शुभम की मौत के बाद में परिजनों में कोहराम मच गया था। बेटे की मौत के बाद भी पूर्व प्रधान ने नव विवाहिता बहु के विधवा होने पर उसके भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी। बहु को बेटी मानकर पूर्व प्रधान ने पहले तो अपने भाई के बेटे से बहु के पुनर्विवाह करने का फैसला लिया लेकिन भाई के मना करने के बाद में पूर्व प्रधान ने अपने ही हरियाणा के गोलनी निवासी भांजे सागर के साथ उसका रिश्ता तय कर दिया। कस्बे के एक रायल बैंकट हाल में पूर्व प्रधान ने बड़े ही धूमधाम से भव्य समारोह आयोजित कर पुत्रवधू का भांजे से पुनर्विवाह विवाह कराया। बल्कि पूत्रवधू को बेटी मान चुके प्रधान व उनकी पत्नी उषा ने उसका कन्यादान कर समाज में एक अनोखी मिसाल पेश की है।