यातायात माह का समापन हुआ

गौरव सिंघल, सहारनपुर। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने आज लोगों से अपील की कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोग यातायात के नियमों का गंभीरता से पालन करें। नगर के आशा मार्डन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि वाहन चालकों की थोड़ी सी चूक से ही हादसे होते हैं और लोगों की जान चली जाती है। सभी लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए। इसी के साथ जनपद में एक माह तक चले यातायात जागरूकता अभियान का आज समापन हो गया। 

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। स्कूल की प्रधानाचार्या दिव्य जैन ने यातायात नियमों को जागरूक करती हुई पेंटिंग बनाने और भाषण प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सीओ यातायात चित्रांश गौतम भी शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post