नई स्क्रैप नीति की परिधि में आए 1.64 लाख वाहन

गौरव सिंघल, सहारनपुर प्रदेश में नई स्क्रैप नीति लागू हो गई है। जिसके तहत पुराने वाहनों को स्क्रेप में देकर नया वाहन खरीदने पर पंजीकरण शुल्क में 10 से 15 फीसद की छूट मिलेगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी मिश्रा ने आज बताया कि जनपद में 1.64 लाख वाहन 15 से अधिक पुराने हैं। इनमें 145159 दोपहिया वाहन हैं। 6376 कारें हैं और 13391 ट्रेक्टर हैं जो 15 से ज्यादा पुराने हैं। 15 साल से पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल के वाहन बिना फिटनेस के सड़कों पर नहीं चल सकते। आरपी मिश्रा ने कहा कि यदि वाहन स्वामी 15 साल पुराने वाहनों को स्क्रेप में नहीं लाते हैं तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post