गौरव सिंघल, सहारनपुर। जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर एसपी सिंह के निर्देशन में सहारनपुर मंडल में 27 स्थानों पर कारोबारियों के यहां हुई छापेमारी में करोड़ों रूपयों की कर चोरी का पता चला हैं। अधिकारियों के दलों ने सहारनपुर नगर, कस्बा गंगौह, देवबंद, सरसावा और शामली एवं कैराना में बीती देर रात तक छापेमारी की थी। यह छापे रेस्टोरेंट, रेडीमेड गारमेंट़स, हार्डवेयर आदि कारोबारियों के यहां पड़े हैं।
सूत्रों के मुताबिक इन छापों में करोड़ों रूपयों की चोरी का पता चला है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। जिस बड़े स्तर पर छापेमारी हुई है उससे कारोबारियों में नाराजगी व्याप्त है।